नॉएडा :- नॉएडा में छात्रा किये सुसाइड में छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया है की उनकी बेटी ने उनसे कहा था कि विज्ञान और सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले 2 अध्यापक उसका शारीरिक शोषण करते हैं और वह उसे वार्षिक परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे । नोएडा की स्कूली छात्रा द्वारा खुदकुशी के मामले में पुलिस ने छात्रा की एक नोटबुक उसके घर से जब्त की है। इस नोटबुक में छात्रा ने अपनी मनोस्थिति के बारे में लिखा था, की उसके साथ बीते दिन आखिर कैसे थे ! जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत से पहले छात्रा तनाव में थी। बता दें कि दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार की शाम नोएडा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक छात्रा के माता-पिता ने स्कूल के 2 अध्यापकों पर छात्रा का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है और कहा है कि अध्यापकों ने छात्रा को जानबूझकर वार्षिक परीक्षा में फेल किया है क्योकि छात्रा उनकी बाते मानने से इंकार कर दिया था ! दरअसल पुलिस द्वारा जब्त की गई नोटबुक के एक पेज पर छात्रा ने लिखा है कि ‘आई एम फेलियर’ (मैं विफल हूं)। इसके साथ ही छात्रा ने ये भी लिखा है कि ‘आई एम डम्ब’ (मैं नकारा हूं) और ‘आई हेट माइसेल्फ’ (मैं अपने आप से नफरत करती हूं)। नोटबुक के इस पेज पर छात्रा ने कई हस्ताक्षर भी किए हुए हैं। परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नोटबुक में लिखी गई लिखावट मृतक छात्रा की ही है। अनुभवी आँखें न्यूज़ डेस्क 

loading...