दिल्ली – जहांगीर पूरी से सटे इलाके महेंद्रा पार्क से एक अनोखा मामला आमने आया है जंहा एक भिखारी अपने मर्ज़ की दवा कराने आया लेकिन उस हकीम से उसकी जिंदगी की जमा पूंजी ले उड़ा ! वाक्या कुछ इस तरह हुआ आया था पेट दर्द, कमजोरी और भूख न लगने का मर्ज लेकर, लेकिन हकीम साहब को ही दर्द दे गया। वह हजारों के ‘रियाल’ का झांसा देकर हकीम साहब से साढ़े तीन लाख रुपये ठग ले गया। महेंद्रा पार्क पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान जहांगीरपुरी निवासी मुक्ता बेगम शेख, कालू शेख, अली हसन, मोहम्मद मिलान बताई गई है।डीसीपी असलम खान के मुताबिक, मोहम्मद अकरम परिवार के साथ जहांगीरपुरी ‘के’ ब्लॉक में रहते हैं। पेशे से हकीम हैं और देसी दवाखाना चलाते हैं। पुलिस को बयान दिया कि इनके पास एक भिखारी पेट में दर्द के इलाज के लिए आया और कहने लगा कि पैसे नहीं हैं हुजूर दवाई दे दो, ऊपरवाला बरकत देगा। हकीम ने तीन दिन की मुफ्त दवाई दे दी। आराम मिलने पर एक हफ्ते बाद फिर आ गया। इस बार भूख न लगना और कमजोरी की दवाई ली। हकीम ने जड़ी-बूटियों की दवाई दे दी। बदले में 100 का नोट दिया जो विदेशी करंसी मालूम हुई। भिखारी बोला कि यह नोट सऊदी अरब का है, जिस पर एक तरफ मक्का और दूसरी तरफ मदीना छपा हुआ है।
हकीम ने नोट को गौर से देखा और यकीन कर लिया, लेकिन यह कहते हुए वापस कर दिया कि इसका क्या करेंगे। मगर भिखारी ने जोर देकर कहा कि रख लो हकीम साहब, इस नोट के बारे में पता करना क्या कीमत है। भिखारी ने बताया कि ऐसे ढेरों नोट हैं, जो उसे कबाड़ बीनने में मिले थे, आप चाहें तो ले सकते हैं। इसके बाद भिखारी जाते हुए हकीम का मोबाइल नंबर भी ले गया। कुछ दिन बाद हकीम को फोन किया और बोला मेरा बेटा सीरियस है। डॉक्टरों ने 4 लाख का खर्चा बताया है। आप मेरे से सारे नोट ले लो और मुझे चार लाख रुपये दे दो। हकीम ने भिखारी के दिए उस नोट को अपने खास से चेक कराया तो पता चला कि इसकी बहुत कीमत है।
भिखारी ने 1270 नोट बताए और बदले में 4 लाख रुपये मांगे। हकीम ने सब इकठ्ठा कर साढ़े तीन लाख जोड़ लिए। भिखारी ने शकूरपुर चौक बुलाया तो हकीम वाइफ के साथ रकम लेकर पहुंच गए। भिखारी ने गठरी थमाई, जिसे हल्का सा खोलकर दिखाया तो ‘रियाल’ की गड्डियां नजर आईं। हकीम साहब ने घर आकर देखा तो हक्के-बक्के रह गए। गड्डी में सबसे ऊपर एक ‘रियाल’ था, नीचे उसी शेप में कागज के टुकड़े थे। तुरंत उस नंबर पर फोन किया, जो स्विच ऑफ था।
कुछ समय बाद फिर से फोन किया तो रिंग गई। दूसरे नंबर से किया तो आरोपी ने धमकी दी कि जो करना है कर ले। हकीम इंसाफ की गुहार लेकर नॉर्थ वेस्ट जिले के अफसरों से मिले। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बताया कि यह गैंग डॉलर और रियाल एक्सचेंज का झांसा देकर ठगी करता था। हकीम के अलावा महेंद्रा पार्क इलाके में चार अन्य वारदातें भी खुलीं हैं। इनके कब्जे से मोबाइल फोन, 1,38,220 रुपये, 80 डॉलर, 10 सऊदी रियाल बरामद हुए हैं। इस तरह की वारदाते इस इलाके में पहले भी दोहराई जा चुकी है ! देखना यह है की ये सिलसिला यूँ ही चलता है या फिर इस पर दिल्ली पुलिस विराम लगा पायेगी , लेकिन जरूरी यह है की हम सब अपने विवेक से काम ले ताकि इस तरह की घटना को रोक सके ! अनुभवी आँखें न्यूज़ दिल्ली