पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल का आखि‍री बजट 1 फरवरी को पेश किया जाने वाला है | इसी दौरान उन्होंने बजट और 2019 के चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि वे चुनाव के हिसाब-किताब में समय बर्बाद नहीं करते, उन्हें देश की जनता पर भरोसा है| साथ ही कहा कि उनका बजट को लेकर एकमात्र एजेंडा विकास है |
एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि अगर इन दोनों कामों को ही मेरी सरकार का काम मानेंगे तो हमारे साथ यह अन्याय है | इस देश में बैकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी 30-40% लोग बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं | हम उनको वापस लाए हैं| इसके साथ ही पीएम मोदी ने गर्ल्स स्कूलों में शौचालयों का निर्माण, 3.30 करोड़ लोगों के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने की योजना और 90 पैसे में ग़रीबों का इंश्योरेंस करने जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया | पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक जीएसटी का सवाल है, जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, इसकी चर्चा शुरू हुई | यूपीए सरकार के समय इस मसले पर राज्यों की नहीं सुनी जाती थी | मैं जब गुजरात का सीएम था तो बोलता था, पर नहीं सुनी जाती थी. एक देश, एक टैक्स की दिशा में हमने बहुत बड़ी सफलता पाई. कोई व्यवस्था बदलती है तो थोड़ा सामंजस्य बैठाना पड़ता है. लंबे समय के हिसाब से फायदा देखेंगे तो इन्हें बहुत सफल माना जाएगा.     REPORT BY; NEETU KUMARI

loading...