महाराष्ट्र के धुलिया में बैंक खाते से उड़ाए चार लाख रुपये महाराष्ट्र के धुलिया शहर में एक निजी हॉस्पिटल के सचांलक की जाली हस्ताक्षर कर बैंक से चार लाख रुपये से अधिक की राशि निकले जाने का मामला सामने आया है। धुलिया के चालीसगाव रोड पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल नगर में रहने वाले डॉ. मनीष जाखोटे और संजय निवाडकर इनका क्रिटिकल केयर सेंटर हॉस्पिटल है। जिसका महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक में अकाउंट है। वडजाई रोड निवासी आरोपी इमरान बागवान ने डॉक्टर जाखोटे की फर्जी दस्तखत चेक पर कर भुनाने बैंक ले गया। जहाँ पर बैंक मैनेजर की मिलीभगत से बागवान ने बैंक से चार लाख दो सौ अठावन रुपये का फर्जीवाड़ा करते हुए डॉक्टर को चुना लगा दिया। पुलिस को डॉ.मनीष ने बताया है की महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को उनके द्वारा किये जाने वाले हस्ताक्षर मालूम होने के बावजूद बागवान से मिलीभगत करते हुए फर्जीवाड़े में सहायता की है। चालीसगांव रोड पुलिस थाना में दोनों के खिलाफ धोकेबाज़ी का मुकदमा दर्ज किआ है। मामले की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक एस बी आहेर कर रहे है। Reporter;rajendra patil raut,;posted by.neha poddar