पूर्णियां।जन अधिकार पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन पूर्णिया में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकीअध्यक्षता जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष इस्राइल आजाद ने किया। इस्राइल आजाद ने कहा कि , जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के आहवान पर पुरे बिहार में 10 दिसंबर को चक्का जाम एवं रेल चक्का जाम रहेगा इसको पूर्णिया में भी पुरी तरह से चक्का जाम रहेगा एम्बुलेंस को छोड़कर सभी वाहनों को बंद किया जायेगा,। जन अधिकार पार्टी युवा परिषद् प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि यह चक्का जाम बिहार सरकार की अराजकता, तुगलकी फरमान एवं राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ जिसमें मुख्य मांग समान शिक्षा समान चिकित्सा, बालू, गिट्टी, मिट्टी फ्री सेल करो, संविदा कर्मी को नियमित एवं समान वेतन, कमजोर गरीब एवं दलितों पर बढ़ते जुल्म एवं अपराध एवं पुलिसिया आंतक पर रोक लगाओ, हर तरह के घोटाले की सख्ती से जाँच को लेकर होगा जिसमें मुख्य रूप से जन अधिकार युवा परिषद् जिला अध्यक्ष अरुण यादव, प्रेम किशोर सिंह, सुड्डू यादव, जियाउल हक, सुमित यादव, जुगनू, भीम शर्मा, जावेद सरकार, दिपक झा, अरविंद दास, मो शमीम अख्तर, भगवान पंडित, शाली ग्राम ऋषि, इन्तजार आलम, अनिल राय,हाजी अब्दुल सतार अभिषेक यादव, अनिरुद्ध यादव, उमेश राय, सनोज कुमार, महेश लाल चौधरी,विजय यादव गोकुल यादव मो रिजवान आलम, अमषट कुमार, अरसद, पप्पू, सद्दाम अंसारी, अख्तर, खुर्शीद आलम, जितेन्द्र यादव, आशिस यादव, अतिउरहमान, समीउल्लाह,आदि सम्मिलित रहे।ःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट