(सहारनपुर) के सुंदरपुर में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला ,एक तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल चालक ने ली एक बच्चे की जान …जी हाँ आपको बता दे की आज सुबह लगभग 9 :00 बजे इंटर कॉलेज का एक छात्र टांको सुंदरपुर में पढ़ने जा रहा था ..अचानक एक तेज़ रफ़्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मारी , मोटरसाइकिल चालक इमरान पुत्र शोमी अली व नवाजिश पुत्र अरशद अली जो मेरठ के निवासी थे और सूंदरपुर में अस्थाई रूप से रहते थे और प्लास्टिक की कुर्सियां बेचने का काम करते थे इनकी तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल की चपेट में एक स्कूली बच्चा आ गया जिसका नाम आकाश था जिसको काफी गंभीर चोटें आई और पुलिस की मदद से सीएचसी फतेहपुर रेफर कर दिया गया …सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है की गाड़ी चालक के पास लाइसेंस भी नहीं है फिर भी रोड पर तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ..आखिर यह घटना दिन प्रतिदिन क्यों बढ़ती जा रही है बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालक पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उढ़ाये जा रहे है …अगर ऐसा ही चलता रहा तो दिन प्रतिदिन ना जाने कितने मासूमो को इस दर्द से गुजरना पड़ता है , हमें समझना होगा की सड़को पर गाड़ियों को धीमी गति से चलाये जिससे खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरे भी , कदम सरकार को नहीं हमें भी लेना पड़ेगा नियमो का पालन भी हमें ही करना होगा नहीं तो क्या पता आज किसी और का लाल तो कल अपने ही घर का चिराग इसके चपेट में आ जाये ! मनोज काम्बोज की ये रिपोर्ट अनुभवी आँखें न्यूज़