भाऊवाला (देहरादून) आपने रामलीला तो बहुत देखी होंगी पर का दृश्य ही अपने आप में मनभावक और सौंदर्यपूर्ण होता है , अक्सर आपने रामलीला क्लब देखा होगा जंहा रामलीला का आयोजन एक बड़े स्टार और बड़े स्तर पर किया जाता है ,इस दौरान वो समाज में राम की लीला की झलक पेश करते है ताकि हम भगवान राम की जीवन से प्रेरित होकर उनकी बाते जीवन में अपनाये और जीवन को जीने का सुचारू और संयमित ढंग सीखे ,पर आज इस आधुनिक युग में जंहा एक तरफ हाई टेक् और मॉर्डन कल्चर ने अपने आप को इस समाज में अलग जगह बनाई है उससे हमारे देश के भविष्य कहे जाने वाले युवा अथवा छोटे बच्चे हमारी संस्कृति से कोसो दूर होते जा रहे है ऐसे में हमारे देश में कुछ ऐसे गणमान्य व्यक्ति भी है जो इस संस्कृति को ख़तम नहीं होने देना चाहते है ,व निरंतर इसके लिये व बच्चो युवाओ को प्रेरित करते है ताकि युवा और बच्चे हमारे संस्कृति को पहचाने वो हमारी इस मिटटी से जुड़े रहे| जी हां हम बात कर रहे है GRD वर्ल्ड स्कूल भाऊवाला देहरादून के माननीय प्रधानाचार्य S S VIRDI जी का जिन्होंने न केवल लोगो को प्रेरित किया बल्कि अपने स्कूल में बाल रामलीला का भी आयोजन कर लोगो के सामने एक मिशाल पेश की, बल्कि लोगो को समाज से और संस्कृति से भी अवगत कराया ,GRD वर्ल्ड स्कूल में छोटे बच्चो ने इस लीला में भाग लिया और काफी सुचारू रूप से मंचन भी किया , काफी बच्चो के पेरेंट्स भी शामिल हुए और अपने बच्चों के सुन्दर भविष्य के बारे में कल्पना कर Principal S S VIRDI को आभार व्यक्त किया !……………………………अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिये पत्रकार सुनील जायसवाल की रिपोर्ट कैमरामन मनोज कम्बोज
loading...