गुरुग्राम जिला सोहना गांव बंधवाड़ी में हरिजन समाज के लोग आये दिन पानी और सड़को जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहकर जीवन की मार को झेल रहे है ,गांव वालो की माने तो इस गांव में तक़रीबन 300 घर है जो की हरिजन दलित समाज से ताल्लुक रखते है,गांव वालो का आरोप है की एक साजिश के तहत दबंगो द्वारा मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है ,गांव वालो का यह भी कहना है की पूरे गांव में पक्की सड़क का निर्माण हो चूका है परन्तु जिस जगह हरिजन लोग रहते है उन्हें इन सुविधाओं से वंचित रखा गया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस की शिकायत वो नगर पालिका अथवा, विधायक जी को भी कर चुके है पर उनके कानो में तो जूं तक नहीं रेंगती है!
उनका यह भी आरोप है की समाज के कुछ असामाजिक तत्व और कुछ दबंग लोग जानबूझकर उनके रास्ते में पानी डाल देते है जिनसे बच्चे बूढ़े महिलाये काफी परेशान है और प्रशासन भी इनकी मदद नहीं कर रही है ,
बात ज्यादा बढ़ने पर उन्होंनेमुख्य मंत्री जी को भी खत लिखा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई बहरहाल लोग इस नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे है ,एक तरफ प्रधान मंत्री मोदी गांव गांव घर घर बिजली और शिक्षा की बात कर रहे है ,वही आज भी कई गांव ऐसे है जंहा जीवन की मूलभूत सुविधाओं का आभाव है , बड़ी बात यह है की राजधानी दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी गुरुग्राम जैसे जिले से सटी गांव में आज भी दलित पीड़ित व सड़क व पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, अब सरकार इस पर क्या कदम उठाती है वह देखना दिलचस्प होगा ……………..attachments अनुभवी आँखें
न्यूज़ डेस्क दिल्ली