_*बुग्गावाला पीएचसी के दिन बहुरेंगे, क्षेत्रीय विधायक सुरेश राठौर ने दिया आश्वासन ।*_
_*विधायक ने औचक निरीक्षण कर अस्पताल में अव्यवस्थाओं का जायजा लिया।*_
पिरान कलियर। क्षेत्रीय विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौऱ ने बुग्गावाला स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर छापा मारकर कई तरह की खामियां पकड़ी, अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने स्वास्थ्य निदेशक से मिलकर जल्दी ही बुग्गावाला पीएचसी को सीएचसी में कन्वर्ट कराने का भरोसा दिया है।
_*लम्बे अर्से से बुग्गावाला* स्थित पीएचसी में लोगों को इलाज कराने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी ही शिकायतो पर आज बुग्गावाला में शुरू हो रही रामलीला में दर्शकों की भीड़ जुटाने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे विधायक ने अचानक पीएचसी में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया तो वहां मौजूद मरीजों ने ही स्वास्थ्य केंद्र की पोल खोल कर रख दी।_
_*स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी* डॉ० आरके साहू ने बताया कि उन्हें यहां अस्पताल में ड्युटी जवॉइनिंग किए हुए कुछ ही समय हुआ है पीने के लिए पानी की समस्या से लेकर हर तरह की परेशानियों का सामना मरीजों को ही नहीं स्टाफ को भी करना पड़ रहा है।_
_*अस्पताल का इनवर्टर* तथा वाटर फिल्टर जैसे कई महंगे उपकरण पूर्व सेवारत चिकित्सक सूरज कुमार सोनी उठा ले गया। बिजली कटौती से स्टाफ दुखी हैं, महिला मरीज़ों को चेक करने में दिक्कत आ रही है, सहायक महिला चिकित्सक के अभाव में कई मरीजों को उचित इलाज नहीं दे पा रहा, 6 माह से एक महिला चिकित्सक अवकाश पर हैं, दूसरी महिला चिकित्सक स्थानीय होने की वजह से ड्यूटी में लापरवाही बरत रही है अस्पताल में एक्सपर्ट पैथोलॉजिस्ट होने के बावजूद भी जरूरी टेस्ट करने के लिए लैब की कमी है टेस्ट कराने के लिए लोगों को रुड़की, हरिद्वार, भगवानपुर, देहरादून, और बिहारीगढ़ जैसे कस्बो, शहरों में जाना पड़ रहा है।_
_*ग्रामीणों ने मांग की* कि बुग्गावाला पीएचसी में 24 घंटे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ग्राम सभा प्रधान मदन भूषण सैनी ने बताया कि इलाज के अभाव में कितने ही गरीब ग्रामीण जिंदगी मौत से जूझते हुए दूरदराज के शहरों व कस्बों में जाकर महंगा इलाज कराने को मजबूर है।_
_*विधायक सुरेश राठौर*़ ने वहां मौजूद ललित कुमार चौहान, नरेश प्रजापति, डॉक्टर जसवंतसिंह चौहान, मोहम्मद इसरार, अश्वनी कुमार, जनवेन्द्र सिंह चौहान, पवन सिंह राठौर, सतीश कुमार, रामेश्वर प्रसाद, झबलसिंह आदि की मांग पर पीएचसी बुग्गावाला को सीएचसी में कन्वर्ट कराने के बाद एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, महिला चिकित्सक के अलावा तमाम तरह की सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य निदेशक से मिलकर यहां की जनता को आधुनिक चिकित्सा सुविधा दिलवाने का वायदा किया है।_
_*विधायक सुरेश राठौर* ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया तथा अस्पताल के चारों तरफ खड़ी हुई घास और झाड़ियों को देखकर उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। घाड क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक सुरेश राठौर का आभार व्यक्त किया हैःअनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो गढ़वाल मंडल।
विधायक ने बताया बुग्गावाला पीएचसी का कयापलट होगा
loading...