गया (बिहार) ।गया शहर का ह्रदय स्थल और व्यावसायिक इलाका टावर चौक सोमवार की शाम अचानक उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब जल-जमाव से नाराज एक क्षेत्र विशेष के लोगों के द्वारा टावर चौक के समीप स्थित शहीद रोड में पानी निकालने के लिए निगम द्वारा लगाए गए सरकारी जनरेटर को आग के हवाले कर दिया गया,जब स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया तो
असामाजिक तत्वों ने उनके साथ भी मार-पीट शुरू कर दी, इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया हैघटना की सूचना मिलने पर तुरंत सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी प्रकार मामले को शांत करवाने बहुत का प्रयास किया लेकिन जब उपद्रवियों का आतंक बढ़ने लगा तो मज़बूरी में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा,उपद्रवियों के द्वारा इस दौरान समाचार संकलन करने पहुंचे दैनिक भास्कर के छायाकार आकाश सिन्हा के साथ भी मारपीट भी की इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए है घायल छायाकार को इलाज के लिए जय प्रकाश
नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो बहुत ही दुखी घटना हुई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गया नगर निगम के द्वारा शहीद रोड के चौराहे के समीप बॉटम नाला में जमा पानी की निकासी के लिए एक मोटर लगाया गया था,विगत कई दिनों से वह मोटर नहीं चलने के कारण उक्त क्षेत्र के लोगों को जल-जमाव का सामना करना पड़ रहा था,इसी के विरोध में सोमवार की शाम क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्व शहीद रोड पहुंचे और निगम के मोटर चलाने के लिए लगाए गए जनरेटर को ही आग के हवाले कर दिया है।ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो।
गया में हिंसक संघर्ष पुलिस की चौकसी बढी
loading...