दोस्तों आज आधुनिक युग में प्रिंट मीडिया फिर रेडियो और टीवी के बाद आज इंटरनेट का दौर है। लोगों को सब कुछ फटाफट चाहिए । सूचना और अभिव्यक्ति के लिए जहाँ *पहले अखबार रेडियो टीवी था तो वहीं अब यह सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे यूट्यूब फेसबुक ट्विटर* जैसे अनेक माध्यम के साथ *वेबसाइट और न्यूज एप्स* इसका स्थान ग्रहण कर चुका है।
यही कारण है कि टीवी भी अब इन प्लेटफार्म पर आ चुका है यानी घर के डिब्बे से निकल कर मोबाइल इंटरनेट पर।
*अब सवाल यह है कि जब अखबार रेडियो टीवी से जुड़े लोगों को पत्रकार समझा जाता है तो सूचना के नए दौर में सोशल नेटवर्किंग वालों को क्यों नहीं।*
वैद्य वेबसाइट बना कर। वैद्य न्यूज एप्स डोमेन होस्टिंग के साथ पोर्टल बना कर कई वरिष्ठ पत्रकार आज पत्रकारिता कर रहे हैं जैसे **द वायर* आदी। और इनकी लोकप्रियता और मान्यता पर कोई सवाल नहीं उठता है।
यानी सुलझे हुए मानक के अनुसार सबूतों के साथ खबर चलाना चाहिए। ईमानदारी से सवाल पूछने का अधिकार है आपको।
अगर आप मापदंडों का पालन कर विधिवत खबर करते हैं। तो आप पत्रकार हैं भले उसका प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है या अन्य माध्यमों से।
आज कम से कम समय में ज्यादा जानकारी लोगों को चाहिए। आप ईमानदारी से सटीक खबरों को एकत्र कर यदि परोसते है तो आप पत्रकारिता कर रहे हैं। भले आपका प्लेटफार्म सोशल मीडिया ही क्यों न हो।
लेकिन एक बात गौर करने वाली है कि *काफ़ी सारे लोग यूट्यूब पर एक चैनल बनाते हैं और बिना मापदंड के खबर चलाते हैं या जेब भरने की कोशिश* । ऐसे लोगों को यह भी नही पता भाषा का प्रयोग कैसे करना चाहिए किन फोटो वीडियो को हम दिखा सकते हैं इन सब से अनजान खबर चला कर इंटरनेट पत्रकारिता को बदनाम या प्रभावित करते हैं।
*अंततः *हम कहना चाहेंगे पत्रकारिता भले आप सोशल मीडिया पर करें या टीवी अखबार के लिए आपका भाषा ज्ञान जेनरल नॉलेज कानूनी ज्ञान दुरुस्त होना चाहिए। ऐसा है तो आप पत्रकार हैं।*
*
वेबसाइटों डोमेन होस्टिंग खरीद कर तमाम मापदंड के अनुसार खबर करते हैं तो यह वैध है।
सरकार के अच्छे कार्य को जनहित में दिखाइए बताइए। कहीं कमी है तो उसे सरकार को भी बताइए।
ईमानदारी से मापदंडों पर खबर कीजिए। माध्यम को भूल जाइए की आप सोशल मीडिया पर खबर दिखा रहे हैं या वेबसाइट पर या टीवी अखबार पर।
अनेक उदाहरण और मिशाल उपलब्ध हैं गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
कहने बताने के लिए बहुत है पर निचोड़ यही है की *भाषा कानून व जनरल नॉलेज का ख्याल रखिए। दुराग्रह से कोई खबर नहीं।*
निष्पक्ष पत्रकारिता स्वस्थ राष्ट्र को समर्पित। जय हिंद।
*संतोष गुप्ता
चीफ एडिटर अनुभवी आंखे*
हमारे वेबसाइट पर वीजीट करें www.anubhaviaankhennews.com
या प्लेस्टोर से एप्स इंस्टाल कीजिए।
व्हाट्सएप नंबर 8826227802 पर चैट कर बताइए* ।