जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) : बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में बुधवार को टीम ने मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ द्वारा गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए अठारह लोगो को रंगे हाथो पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सहायक विधुत अभियंता एसटीएफ विशाल कुमार चौधरी के नेतृत्व में जिले के एरकी मदारपुर, मोकर, शकुराबाद, उचिटा, धर्मपुर आदि गावो में मीटर जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान 18 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। पकडे गए लोगो में सोगन केवट पर 18758 सुनीता देवी पर 18292 सरोज देवी पर 54760 रामखेळावन केवट पर 28430 गौरी शंकर शर्मा पर 7101 सत्येंद्र कुमार पर 8270 राधा देवी पर 11301 रामबरन राम पर 10164 लालती देवी पर 6798 मिथिलेश कुमर पाण्डेय पर 19802 रामस्वरूप राम पर 10914 रेखा देवी पर 4718 मोहमद शमीम पर 7630 लालपति देवी पर 23486 रामकृत पंडित पर 10288 पंकज कुमार पर 30596 आशीष कुमार पर 10756 एवं विकाश कुमार पर 9498 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

इस जाँच अभियान दल में सहायक विधुत अभियंता प्रमोद कुमार निराला कनीय विधुत अभियंता आशीष कुमार,अभय कुमार, शिव कुमार प्रसाद सहित अन्य विधुत कर्मी मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...