जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के समक्ष ई.वी.एम./वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक भौतिक निरीक्षण कर वेयरहाउस पुनः सील किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग, बिहार के निदेशानुसार त्रैमासिक ई.वी.एम. वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया जाना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में यह निरीक्षण किया गया, जिसमें ई.वी.एम. एवं वीवी पैट का रख-रखाव ठीक पाया गया। जिला पदाधिकारी के निरीक्षण के क्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा ई.वी.एम./वीवी पैट वेयर हाऊस का सेक्योरिटी ऑडिट का कार्य भी किया गया। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों ने उक्त ई.वी.एम. वेयर हाउस निरीक्षण पर संतोष व्यक्त किया।

उक्त निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिन्हा,के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों के अतिरिक्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा , सी०पी० (एम०) के जिला अध्यक्ष श्री राम प्रसाद पासवान , जद यू के प्रतिनिधि सहित अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...