जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा आज समाहरणालय परिसर से राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये 06 एंबुलेंस सेवा (102) को हरी झंडी दिखाकर संबंधित स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद जिले को 102 एम्बुलेस सेवा के लिए 06 एम्बुलेस राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 03 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं तथा 03 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं, जिसे माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा दिनांक 07 जुलाई, 2022 को पूरे राज्य के लिए 501 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेस को जिलों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि इन एम्बुलेंसों के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा तथा आम लोगों को इससे लाभ मिलेगा। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। इस पहल से मरीजों को उच्चतर इलाज की सुविधावाले अस्पतालों में ले जाने में काफी सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी। जहानाबाद जिले में अब कुल 17 सरकारी एम्बुलेंस है, जिससे लोगों को काफी सहायता होगी। उन्होंने बताया कि 02 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस जहानाबाद सदर अस्पताल में जा रहा है तथा 01 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस काको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जा रहा है, जबकि 01 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हुलासगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 घोषी रेफरल अस्पताल में तथा 01 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घोषी में जा रहा है। इस प्रकार जहानाबाद जिले में 03 एडवांस लाइफ सपोर्ट तथा 14 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा जिलावासियों को दी जा रही है।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष जहानाबाद जिले के 06 पुराने सरकारी एंबुलेंस को बदलकर उनके स्थान पर नये एंबुलेंस दिये गये है। इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर-सह-काॅर्डियक माॅनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर्स इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। इस प्रकार एक एडवांसड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करता है। वहीं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है जो ऑक्सीजन सुविधायुक्त वैसे एंबुलेंस होते है जिनका उपयोग सामान्य रोगियों के परिवहन में किया जाएगा।

updated by gaurav gupta 

loading...