*जदयू ने निकाला आभार यात्रा*
जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद बिहार प्रदेश जदयू के निर्देशानुसार जहानाबाद में जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर अम्बेडकर चौक से अरवल मोड़ तक पद यात्रा कर आभार यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जदयू के सैंकड़ों कार्यकर्ता झण्डा और बैनर लेकर विभिन्न तरह के गगनभेदी नारों के साथ काफी उत्साह के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में जदयू के संगठन प्रभारी संतोष कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जातीय जनगणना करने से समाज के सभी तबके के लोगों के आर्थिक और सामाजिक स्थिति के बारे में पता चलेगा, उनके विकास के लिए सरकार जनोपयोगी कार्यक्रम चला कर उन्हें विकसित करने का काम करेगा। वहीं मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा एवं जिला उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि बिहार सरकार ने अपने खर्चे पर जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है। कुशवाहा ने कहा कि आज के पूर्व जब जातीय जनगणना हुआ था उस समय का भौगोलिक स्थिति और सामाजिक, आर्थिक स्थिति और आज के समय का परिदृश्य में काफी बदलाव हुआ है।और समय का आज माँग है कि जातीय जनगणना करा कर समाज के सभी तबके के लोगों का विकास किया जाये।इस कार्यक्रम में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पिंटू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, प्रधान महासचिव रामभवन कुशवाहा, सिया देवी,रंगनाथ शर्मा,डॉ निरंजन अम्बेडकर ,अमित कुमार पम्मु,बब्लू मौसमी,राजू निषाद ,प्रमिला देवी, गुड्डू कुशवाहा,राजू पटेल, अवधेश शर्मा, हरेराम शर्मा,विनय विद्यार्थी,मुरारी यादव, अरमान अहमद गुड्डू, रणधीर पटेल, रामप्रवेश सिंह, विनोद कुमार सहित सैकड़ों जदयू एवं महात्मा फुले समता परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
updated by gaurav gupta