पूर्व विधान पार्षद राधामोहन शर्मा तथा साक्षरता आंदोलन के प्रणेता डॉ टीएच खान ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित*

*आरएसएस के संस्थापक सरसंघचालक हेडगेवार जी के पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर किया गया माल्यार्पण*——-

जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – विश्व संगीत दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले के युवा गजल एवं लोकगायक अवनीश कुमार को संगीत का सर्वोच्य पुरस्कार संगीत साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष राधामोहन शर्मा तथा साक्षरता आंदोलन के प्रणेता डॉ टीएच खान ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। होटल राजदरबार में आयोजित सादे समारोह में इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर जिला आईकॉन डॉ सुनैना, चितरंजन चैनपुरा, हास्य कवि महेष कुमार मधुकर, अवनीश कुमार, जितेन्द्र पासवान तथा सुजीत कुमार द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के आयोजक जिला कला सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त पारितोष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेष कुमार शर्मा, हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद कुमार सिंह, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डॉ एसके सुनील, सामाजिक कार्यकर्ता सत्येन्द्र सिंह, पत्रकार संतोष शर्मा, पत्रकार वरूण कुमार, पत्रकार चंदन कुमार, गणित कुमार, विक्रमादित्य कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संगीत साहित्य सम्मान समारोह सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। सभी वक्ताओं ने साहित्य सम्मान से सम्मानित अवनीश कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा किया तथा कहा कि जिले के बढ़ते हुए सितारा है। सभी लोगों ने उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

updated by gaurav gupta 

loading...