*करें योग , रहें निरोग ; जिला जज*
जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – अंर्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा सदन एवं व्यवहार न्यायालय प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक तथा न्यायालय कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला जज राकेश कुमार सिंह ने कहा की वर्तमान समय में योग की प्रासंगिकता बढ़ गई है। वर्तमान समय में बदल रहे जीवन शैली के कारण लोग कई तरह के बीमारियों से ग्रसित होकर तनाव में रहने को विवश है। ऐसी परिस्थिति में लोगों को प्राचीन काल से पूर्वजों के द्वारा अपनाए जाने वाले योग एवं प्राणायाम को अपना कर तनाव एवं बीमारियों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन की परिकल्पना कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपने व्यस्ततम दिनचर्या में समय निकालकर योग करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा प्राचीन काल से हीं ऋषि मुनि योग एवं प्राणायाम को अपनाकर स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जीते थे। वर्तमान समय में बदल रहे। कार्यशैली और वातावरण में हो रहे बदलाव के कारण लोग शारीरिक एवं मानसिक रूप से अपने आप को थका हुआ एव रोगी महसूस करते हैं ।ऐसे समय में योग और प्राणायाम की प्रासंगिकता बढ़ गई है। इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज एडीजे प्रथम सतीश कुमार देव एडीजे द्वितीय आनंदिता सिंह एडीजे तृतीय राकेश कुमार प्रथम एडीजे चतुर्थ जावेद अहमद खान एडीजे पंचम पुष्पम कुमार झा एडीजे षष्ठम रश्मि एडीजे नवम अजय कुमार प्रथम सब जज प्रथम राकेश कुमार रजक सब जज तृतीय अमरजीत कुमार सब जज चतुर्थ कुलदीप प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद रोमी कुमारी एसडीजेएम सिम्मी कुजूर मुंसिफ विभूति भूषण न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जन्मेजय चौधरी आलोक कुमार चतुर्वेदी रिचा कश्यप वैभव कुमार जिला विधिक संघ के अध्यक्ष गिरिजा नंदन प्रसाद सचिव रजनीश कुमार अपर लोक अभियोजक विजय कुमार मिश्र बिंदु भूषण प्रसाद पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ओम प्रकाश बृजेंद्र कुमार पाठक पारा विधिक स्वयसेवक एवं प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास मिथिलेश कुमार दीनानाथ कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक उदय शंकर तिवारी विमला कुमारी सीता कुमारी आर के पांडे नीरज कुमार ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों अधिवक्ताओं एवं कर्मियों को ग्रीवा चालन स्कंध चालन उक्तासन कपालभांति अनुलोम विलोम भ्रामरी उदगीत एवं ध्यान योग करा कर स्वस्थ रहने की कला से अवगत कराया। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव अजय कुमार प्रथम ने बताया कि स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर योग शिविर का आयोजन किया गया था। जबकि राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बभना स्थित मानस विद्यालय में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक पदाधिकारी पैनल अधिवक्ता पारा विधिक स्वयंसेवक समेत समाज के कई गणमान्य लोगों ने योग शिविर में उपस्थित रहकर योग एवं प्राणायाम से जुड़े विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
updated by gaurav gupta