बनमनखी(पूर्णियां) – वर्षों से बंद बनमनखी की औद्योगिक विरासत चीनी मिल को पुनः चालू करवाने एवं उस भूमि पर अविलंब उद्योग लगवाने के उद्देश्य से मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा 20 मई से 10 जून तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

संगठन की जिला अध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी श्री अविनाश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिन में 50 हजार हस्ताक्षर जुटाने के लक्ष्य को ध्यान में रख कर बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र को पांच हिस्से में बंटा गया है और पांच पांच सेनानियों की टीम बनाई गयी है,चार टीम ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगो को चीनी मिल व उद्योग की महत्ता समझा कर हस्ताक्षर संग्रह कर रही है।वही एक 5 सदस्यीय टीम नगर परिषद बनमनखी व नगर पंचायत जानकीनगर में जनसम्पर्क कर रही है।

इसी कड़ी में आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन की टीम जिला अध्यक्ष श्री मिश्र के नेतृत्व में काझी गांव पहुँची वहाँ स्थानीय युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं गांव के कृष्ण मंदिर में सैकड़ों युवाओं के साथ बैठक की गई।बैठक में मुख्यरूप से संगठन द्वारा किये गए संघर्ष की जानकारी दी गयी साथ ही चीनी मिल आंदोलन के लिए जनसमर्थन मांगा गया।जिसपर सैकड़ों युवाओं द्वारा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए हस्ताक्षर कॉलम में हस्ताक्षर किया गया।

बाद में श्री मिश्र ने गांव के प्रबुद्ध लोगों से मिल कर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने हेतु आशीर्वाद व जनसमर्थन मांगा।

बताते चलें कि चीनी मिल के जीर्णोद्धार के लिए एमएसयू द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसकी चर्चा आज पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हो रही है।चीनी मिल पर निरंतर चल रहे अभियान के वजह से लाखों लोगों को पुनः आशा की नई किरण नजर आई है।दिलचस्प बात ये होगी कि वर्षों से चीनी मिल पर राजनीति व कई बार चालू होने की घोषणा हुई लेकिन हर बार आम लोगों का भरोसा टूटा है,इसबार पहली बार एक गैरराजनीतिक संगठन इस मामले को अपने हाथों में लेकर किसी नेता से नही बल्कि आमलोगों से समर्थन व सहयोग की अपील कर रहा है।बताते चलें कि विगत 2-3 वर्षों के संघर्ष से एमएसयू ने जिले का असम्भव मुद्दा को संभव बना दिया और कुछ दिन शेष बच गया जब जिले वासियों को पूर्णियाँ से उड़ान की सौगात मिलेगी।बनमनखी चीनी मिल पर बिहार सरकार को एमएसयू के आंदोलन से कितना असर होता है इस सवाल का जवाब फिलहाल समय के गर्भ में है।

इस अवसर पर अमरनाथ झा बाबा,राजा दास,मनोज सिंह,आशुतोष कुमार,प्रशांत झा,सागर झा,सुमन बैठा,रंजू ऋषि,समेत गांव के सैकड़ों युवा उपस्थित थे। updated by gaurav gupta 

 

loading...