दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) :- जिलाधिकारी, दरभंगा के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में होलिका दहन, होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला दण्डाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 17 मार्च से लेकर 19 मार्च तक होली एवं शब-ए-बारात का त्योहार मनाया जाना है। इस अवसर पर जिले के प्रमुख स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त होगी और 19 मार्च के अन्त तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहना होगा। यदि वरीय पदाधिकारी के द्वारा गश्ती के दौरान कोई अनुपस्थित पाये जाएंगे, तो सीधे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कहा कि डी.जे. एवं लाउडस्पीकर कहीं भी बिना अनुमति के नहीं बजेगा, न हीं कहीं अश्लील या द्विअर्थी गाने बजाने की अनुमति होगी। उन्होंने डी.जे. के लिए भॉलयूम की मात्रा निर्धारित करने एवं बजाए जाने वाले गानों की सूची प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार में मद्य निषेध लागू है और कहीं भी शराब का वहन या सेवन पाया जाता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाए। सभी थाने प्रतिदिन ब्रेथ एनेलाइजर का प्रयोग करेंगे। अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की सूची बनाकर उन स्थलों का लगातार गश्ती करेंगे। खासकर जहाँ पूर्व में धार्मिक मुद्दो को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई हो।
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्ह्ति कर धारा 107 एवं 116 की कार्रवाई करते हुए, उन्हें बॉन्ड डाउन किया जाए। यदि आवश्यकता हो तो थाना बदर की कार्रवाई भी की जाए। वैसे भूमि विवाद जो समुदाय से जुड़ा हो, उन मामलों पर नजर रखी जाए। धार्मिक स्थलों पर भी नजर रखी जाए।
फुड इन्सपेक्टर को मिठाईयों एवं खाने-पीने की दुकानों की जाँच करते रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही थाने पर चौकीदारों का परेड होली पूर्व करा लेने एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ साथ शांति समिति की बैठक थाना एवं अनुमण्डल स्तर पर तथा वैसे पंचायत जहाँ तनाव की स्थिति हो, वहाँ पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक कर लेने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अग्निशमन पदाधिकारी को होली के अवसर पर तैयारी मोड में रहने का निर्देश दिया।
बैठक में विभिन्न अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की जानकारी से जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, प्रशिक्षु आई.पी.एस. विक्रम सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता मो. सादूल हसन, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...