पूणियां(संवाददाता अशोक कुमार) –  शौर्य संचलन शोभा यात्रा 19 दिसंबर रविवार को श्री राम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाडी रजनी चौक, पूर्णिया से सुबह के 11:00 बजे निर्धारित है । इस तैयारी को लेकर सभी राम भक्तों की टोली ने शहर के प्रमुख मार्गों को बड़े बड़े भगवा ध्वज से सजाया गया है और मुख्य चौक चौराहों पर भी होल्डिंग आदि भी लगाया गया है।

शोभा यात्रा की भव्यता को बनाने के लिए रथ, घोड़ा, ढाक, घोष, झांकी, कट आउट, प्रस्तावित राम मंदिर की झलक, साधु सन्यासी, संतों की टोली को तैयार किया गया है । विहिप जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार एवं श्री राम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि टोली देर रात तक अपने हाथों से भगवा ध्वज लगा रहे हैं । पूरा पूर्णिया का वातावरण भगवामय किया जा रहा है ।

पूर्णिया के सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, चिकित्सक संगठन के कार्यकर्ता भी अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं । राम भक्तों की टोली आसपास एवं दूर-दराज से भी आने की पूरी संभावना है । आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, श्री राम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह, आतिश सनातनी, दीपू जी, सामाजिक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गुप्तेश् कुमार, पंकज श्रीवास्तव, विश्व हिंदू रक्षा संगठन के किशोर कुमार, अशोक कुमार, प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, विहिप नगर सह मंत्री राजेश भगत, विजय शंकर सिंह, बाडीहॉट के परमानंद साह, अजय प्रसाद साह, सूरज, पन्नालाल, सौरव, विहिप के प्रकाश चंद्र झा, श्री रामसेवा के सचिन, राहुल राज सहित दर्जनों कार्यकर्ता पूरे जोश और जज्बे से शौर्य संचलन शोभा यात्रा को भव्य एवं अभूतपूर्व बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । updated by gaurav gupta

loading...