पूणियां – अधयक्ष डॉ अजीत ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के प्रति जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं।
डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। साल नवंबर 2019 से इस वायरस में दस्तक दी थी। धीरे- धीरे वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है। और अब सैकड़ा गुना तेजी से हर घर में दस्तक दे रहा है। यह वायरस बढ़ने के बाद भी कई लोग वैक्सीन नहीं लगा रहे हैं। लेकिन आप भी वैक्सीन नहीं लगवाते हैं तो इसके कई फायदे से चूक जाएंगे।
*जाने वैक्सीन लगवाने के फायदे*
वैक्सीन एक द्रव्य पदार्थ होता है। जो शरीर में जाकर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि की इम्यूनिटी को बढ़ाकर वायरस से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करता है। आज सबसे अधिक केस इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है।
डॉ अजीत ने बताया वैक्सीन लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप संक्रमित नहीं हुए है तो यह आपके अंदर बीमारी से लड़ने के लिए पहले ही इम्युनिटी को बढ़ा देगा। बता दें कि वैक्सीन का असल मतलब होता है आपके अंदर बढ़ रहे वायरस को रोकने में मदद करना।
डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने बताया आप संक्रमित होने से पहले ही लगवा लेते हैं तो आपको अस्पताल के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। जी हां, आपको कोरोना वायरस हो सकता है लेकिन आप घर पर भी ठीक हो सकते हैं।
वैक्सीन लगाने के बाद कम से कम 6 से 8 महीने तक आपके अंदर एंटीबॉडीज रहेगी। इससे आपकी बॉडी में वायरस बुरी तरह से संक्रमित नहीं कर सकेगा।
वैक्सीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है तो यह एक बूस्टर की तरह काम करेगा। ताकि वायरस को बॉडी में फैलने से रोका जा सकें।
वैक्सीन का एक डोज लेने के 12 सप्ताह बाद दूसरा डोज लिया जाता है। लेकिन अगर आप दूसरा डोज लेना भूल जाते हैं ऐसे में लापरवाही नहीं बरतते हुए दोनों डोज सही वक्त रहते लें।
वैक्सीन लगाने के पहले डोज के बाद भी आप संक्रमित हो जाते हैं तो आपको अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि वैक्सीन आपके अंदर रोग प्रतिरोधक की क्षमता को बढ़ा देती है। और कोरोना से ठीक होने के 1 महीने बाद आप डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लगवाएं।
कई बार मन में सवाल उठता है कि वैक्सीन वहीं है तो डबल डोज क्यों? जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह एक बूस्टर डोज के रूप में कार्य करता है। इसलिए दोनों डोज लगवाना जरूरी है।
इन दिनों कोरोना वैक्सीन लगाने से कई लोग डर भी रहे हैं। लेकिन जनवरी 2021 में शुरू हुए टीकाकरण से अभी तक लगभग 20करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही कई वरिष्ठ लोग भी टीका लगवा चुके हैं ऐसे में किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है।
वैक्सीन अगर आप लगवाते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा आप अस्पताल के चक्कर लगाने से बच जाएंगे। जी हां, संक्रमण होने पर भी आप घर में ही आइसोलेट हो सकते हैं। इस बीमारी से खुद को बचा सकते हैं।
जागरूकता पूर्ण कार्य में संस्थान के सदस्य विकास कुमार सिंह राहुल कुमार शर्मा गुंजेश कुमार सिंह एवं संस्थान के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी डॉ राजेश डॉचंदन कुमार डॉ प्रीतम आस्था डॉ सतीश ठाकुर डॉ रुपेश गांधी डॉ रंजीत रमन आदि का सहयोग बहुत ही सराहनीय है। updated by gaurav gupta