बिहार – खगड़िया के मानसी प्रखंड के खुटिया पंचायत स्थित वियडा के जमीन पर प्रिस्टीन मेगा फुड पार्क द्वारा नटराजा कंपनी को उपलब्ध कराई गई। जमीन पर लगे पोल्ट्री फीड प्रोसेसिंग का आज शुभारंभ किया गया। प्रिस्टीन मेगा फुड पार्क मानसी के सहायक मैनेजर सुधांशु कुमार ने बताया की नटराजा नुटीफीड द्वारा आज कार्य को प्रारंभ किया गया।वहीं नटराजा का इंजीनियर राहुल ने बताया कि पोल्ट्री फीड युनिट की क्षमता 150 टन प्रति घंटा है, दो साल पहले इस युनिट का शिलन्यास एवं भूमि पूजन किया गया था जो दो साल बाद यह युनिट चाालू हो गया है। राहुल ने कहा की इस युनिट को चालु होने से 40 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा एवं तीन सौ से पांच सौ लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगा।25 करोड़ की लागत से बना यह युनिट स्थानीय कृषकों को फायदा एवं रोजगार मुहैया करेगा। राहुल ने कहा की इस युनिट को चालु होने से किसान को अपने अनाज का उचित मुल्य भी मिलेगा। राहुल ने कहा की सुबे का यह पहला पोल्ट्री फीड प्रोसेसिंग युनिट है। इस मौके पर साहिल सूरज प्रशांत उपस्थित हुए। खगड़िया से संजीव कुमार की रिपोर्ट /updated by gaurav gupta 

loading...