मधेपुरा :बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, मधेपुरा एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा द्वारा संयुक्त रूप से चौसा प्रखंड अंतर्गत मोरसंडा पंचायत के जल-जमाव प्रभावित मतदान केन्द्र का जायजा लिया। मतदान केन्द्र तक पहुँचन वाले पहुँच पय का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान केन्द्र पर शौचायल की व्यवस्था, पेयजल, बिजली कनेक्शन इत्यादि का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सुरक्षात्मक उपार्यों का कड़ाई से

अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के निमित्त द्वितीय प्रशिक्षण में शेष बचे हुए मतदान दल पदाधिकारियों/कर्मियों का प्रशिक्षण दिनांक-02.11.2020 केशव कन्या+2 विद्यालय, मधेपुरा में निर्धारित है। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के निमित्त पोस्ट बैलेट के माध्यम से दिनांक-29.10.2020 एवं 30.10.2020 को 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता तथा कोविड-19 के संक्रमित मतदाताओं द्वारा मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई।70-आलमनगर में कुल-564 में 543 मतदान,71-बिहारीगंज में कुल-640 में 608 मतदान,72-सिंहेश्वर(अ0जा0) में कुल-266 में 241तथा

73-मधेपुरा में कुल-607 में 591 मतदाताओं पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया। रिपोर्ट – चंचल कुमार, updated by gaurav gupta 

loading...