फारबिसगंज(अररिया) – अररिया उप-विकास आयुक्त-सह-वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित, सभागार में मतदाता जागरुकता के संदर्भ में अबतक स्वीप संबंधी की गई गतिविधियो सहित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है। हमें पिछले चुनावों के वैसे क्षेत्र जहां कम मतदान हुए हैं या फिर ऐसे मतदाता जिन्हें मतदान में पर्याप्त अभिरुचि नहीं है। ऐसे क्षेत्रों एवं लोगों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ताकि वी0टी0आर0 में गुणात्मक वृद्वि परिलक्षित हो। उप-निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से स्वीप गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया कि अभीतक अररिया जिला अंतर्गत आगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एवं बी0एल0ओ0बअपने द्वारा पोषक क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत सोशल मीडिया अंतर्गत व्हाट्सएप, फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से जिला अंतर्गत हो रही गतिविधियों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रथ द्वारा भी सभी प्रखंडों प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अपना अपना स्वीप गतिविधियों का तिथि वार कार्य योजना अभिलंब तैयार करने का निर्देश दिया गया।बैठक में सिविल सर्जन ,जिला कल्याण पदाधिकारी जिला, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य एवं जीविका तथा संबंधित स्वीप कमिटी के सभी सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta
Home आज की खबरनामा लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण...