फारबिसगंज(अररिया) – जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाभवन में कृषि निगरारी समिति की बैठक का आयोजन उर्वरक थोक विक्रेताओं एंव संबंधित पदाधिकारिगण के साथ आहूत की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को उर्वरक कालाबाजारी रोकने के लिए संबंधित के विरोध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उर्वरक कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके लिए कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि निबंधित उर्वरक थोक विक्रेताओं एवं निबंधित खुदरा विक्रेताओं के नियमानुसार भंडार गृह की क्षमता, संधारित पंजी एवं आवश्यक देस्तावेजों की जांच करना सुनिश्चित करें। थोक विक्रेताओं को निदेशित किया गया कि उर्वरक का उठाव की सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को ससमय उपलब्ध करावें। निर्धारित दर पर कृर्षिकों को ससमय उर्वरक उपलब्ध करावें। यदि कृर्षिकों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध विक्रेताओं द्वारा नहीं करने की स्थिति में कृषि विभाग के कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 8210416040 पर सूचित कर सकतें हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित थोक विक्रेता उपस्थित थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब,updated by gaurav gupta