फारबिसगंज(अररिया) – उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण को लेकर कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमओआईसी ,अंचलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों तथा पदाधिकारियों के साथ अंचल वार समीक्षा की गई। । कोविड-19 संक्रमण की अंचलवार अद्यतन स्थिति एवं बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों को लेकर अंचलाधिकारी एवं एमओआईसी के साथ गहन समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त द्वारा अंचलाधिकारी एवं एमओआईसी को निदेशित किया गया कि कन्फर्म मरीज पाये जाने पर कंटेंटमेंट जोन निर्धारित करते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में गहन सैंपल जांच करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। कंटेन्मेंट जोन में टेस्टिंग को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाय। इसके लिए सभी एमओआईसी को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार माइकिंग कराने एवं प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में पूर्ण करने का निर्देश।संबंधित एमओआईसी एवं अंचला अधिकारी को निर्देश दिया गया कि कंटेन्मेंट जोन में हरहाल में बेरिकेटिंग कराने एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले में अभी तक कुल 109153 कोविड के संभावित मरीजों का सैम्पलिंग किया गया है। जिसमें से 3436 पॉजिटिव पाए गए हैं तथा कुल 2558 पॉजिटिव मरीजों की अभी तक रिकवरी हो चुकी है। वर्तमान में कुल 855 एक्टिव केस हैं। बैठक में सिविल सर्जन, कंटेंटमेंट जोन के प्रभारी पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, प्रबंधक डीआरसीसी तथा संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta 

loading...