फारबिसगंज(अररिया) – रानीगंज युवा काँग्रेस की एक बैठक प्रखंड कार्यालय में रखी गई।बैठक की अध्य्क्षता रानीगंज विधानसभा अध्यक्ष मो सलमान ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू ओर अतिथि के जिला महासचिव सावन सागर मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने संबोधित करते हुए कहा कि।

बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ दिनांक-5 सितम्बर को भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार *रोजगार दो डिजिटल रैली* का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री शक्ति सिंह गोहिल जी, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा अलावरू जी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बीवी जी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा जी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। करण ने कहा कि देश मे बेरोजगारी आज आखरी चर्म पर है।ओर बेरोजगारी के सारे रिकॉड थोड़ चुकी है।जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के युवा से वायदा किया था कि वो हर साल 2करोड़ युवाओं को रोजगार देगी।लेकिन रोजगार देने में तो पूरी तरह असफल रही लेकिन जो युवाओ के पास पहले से रोजगार था उसको भी छीनने का काम किया है केंद्र की सरकार ने। इन्ही सब मुद्दा को लेकर भारतीय युवा काँग्रेस के दुवारा एक मुहिम चलाई जा रही है।इस बैठक में बादशाह ,साजिद अंसारी, चंदन साहू, संजय यादव,मुन्ना यादव,नौमान अंसारी, मो सैदूर, मो अरमान, मो ताजुदिन,वसीम , नदीम ,राही अंसारी ,मो राजा आदि मौजूद थे ! रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta 

loading...