फारबिसगंज(संवाददाता अब्दुल वहाब ) – बीते दिनों अररिया जिला के फारबिसगंज विधायक विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी के द्वारा नगर परिषद फारबिसगंज में लगभग दर्जन भर किए गए शिलान्यास के शिलापट्ट में सांसद प्रदीप कुमार सिंह का नाम नहीं रहने पर सांसद के समर्थकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक के प्रति नाराजगी व्यक्त किया है। इस संबंध में भाजपा युवा नेता सह फारबिसगंज क्षेत्र संख्या 11 के जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल ने कहा कि स्थानीय विधायक के द्वारा किए गए शिलान्यास शिलापट्ट में सांसद प्रदीप कुमार सिंह का नाम नहीं देने का जितनी भी निंदा की जाए कम है।
जिप सदस्य ने कहा कि सांसद श्री सिंह का नाम शिलापट्ट में नहीं देना अति पिछड़ों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ करने के समान है। जिप सदस्य दिलीप पटेल ने आगे कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार शिलापट्ट में नाम होना चाहिए जबकि दोनों एक ही राजनीतिक दल से हैं फिर भी नाम न देना अनुचित बात है। जिप सदस्य ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे शिलान्यास में भी सांसद महोदय की अनदेखी की गई थी। हमारे विरोध के बाद फिर कई जगह नाम लिखा भी गया था। updated by gaurav gupta