मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.15 बजे 64.49 अंकों की गिरावट के साथ 32,173.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,006.65 पर कारोबार करते देखे गए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.76 अंकों की गिरावट के साथ 32,191.12 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,008.60 पर खुला.

वहीं, गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. यह गिरावट आरबीआई द्वारा की गई ब्याज दरों में कटौती के बाद देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.86 अंकों की गिरावट के साथ 32,237.88 पर और निफ्टी 67.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,013.65 पर बंद हुआ.

loading...