बघौली/हरदोई-पर्यावरण चौक बघौली चौराहा पर एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इन्स्पेक्टर, आबकारी एवं बघौली पुलिस की छापामार कार्रवाई में 12 सीसी टिंक्चर एवं 400 देशी शराब के ढक्कन बरामद हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा अचानक बघौली चौराहा पर सुनील वर्मा के मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर 12 सीसी टिंक्चर एवं 400 ढक्कन बरामद किए ढक्कन मिलने से उम्मीद लगाई जा रही है कि क्षेत्र में नकली टिंक्चर बनाकर उक्त मेडिकल स्टोर पर बिक्री की जा रही थी

.
टिंक्चर महिला को प्रसव के दौरान दी जाने वाली दवा है:

बताते चलें कि बघौली क्षेत्र के आसपास गांव के गरीब मजदूर जो कि कच्ची शराब के आदी हुआ करते थे उन्होंने कच्ची शराब की जगह अब टिंक्चर पीना पसंद करने लगे हैं जोकि धीरे-धीरे अब इस के आदी हो गए हैं इससे बघौली क्षेत्र में टिंक्चर की बिक्री बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर पर की जा रही है शराब पीने वाले लोग बताते हैं कि लगभग दो पाउच देशी शराब के और 1 सीसी टिंचर पीने से बराबर नशा होता है जबकि शराब का पव्वा सत्तर रुपए का मिलता है और टिंक्चर की सीसी मात्र ₹40 में मिल जाती है जिसमें शराब की अपेक्षा 2 गुना नशा होता है इससे शराबी अब टिंचर इस्तेमाल करने लगे हैं
.
प्रिंट रेट से 3 गुना दामों में बिकता है टिंक्चर

जानकारी मिली है कि टिंक्चर की सीसी पर ₹18 प्रिंट होता है जबकि 40 से ₹50 में यह मेडिकल स्टोर पर चोरी से बेची जाती है जबकि विभाग द्वारा कई बार छापा मारकर भारी मात्रा में बघौली चौराहा से टिंचर बरामद किया लेकिन मोटी रकम के सामने छोड़ दिए गए इससे बेचने वालों के हौसले बुलंद होते गए यहां तक कि अब असली टिंचर की अपेक्षा मेडिकल स्टोर और अपने घर में ही नकली टिंचर बनाकर बेचने लगे हैं और पीने वालों की जिंदगी के साथ धड़ल्ले से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि पीने वाले कंगाल और बेचने वाले मालामाल होते जा रहे हैं यदि और औषधि विभाग द्वारा इस पर कठोर कार्रवाई न की गई तो बघौली क्षेत्र में मरीजों का अंबार तैयार हो जाएगा। रामखिलाड़ी शर्मा(कॉर्डिनेटर अनुभवी आंखे न्यूज़ लाइव चैनल) updated by gaurav gupta 

loading...