सहरसा – नेहरू युवा केन्द्र सहरसा, में नेहरू युवा केन्द्र संगठन का 47 वाँ स्थापना दिवस सह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जयंती समारोह सह बाल दिवस जिले के महिषी प्रखन्ड के लहुआर गाँव मे बड़े ही धुम धाम से मनाया गया, इस अवसर पर स्थापना दिवस मनाने के बाद नेहरू युवा केन्द्र और माननीय प्रथम प्रधानमंत्री जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, जिसमे सेकड़ॊ छात्र-छात्रा मौजूद थे,आज इस अवसर पर स्थापना दिवस मनाने के बाद छात्र-छात्रा को दर्जनो पौधा दिया गया, बच्चों के बीच बाल दिवस के अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता भी करवाया गया और पुरस्कृत किया गया, तदोपरान्त आज इस अवसर पर लहुआर गाँव मे स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में बजरंग युवा क्लब लहुआर के अध्यक्ष बालमुकुन्द कुमार सिंह के अलावा मौके पर मासूम, ममता, गुंजन, करिष्मा, मौसम, गीतान्जली,मुस्कान, नितु, निक्की,संजनी, शिवानी, िदक्षा,मधु, पूनम, सुनिता, मनीषा, अंकुश, शिवम, मनु, अजीत, विशाल, ओमप्रकाश, श्रवण, प्रत्युश, आनंद, रिशु, अमन, आयुश, अनिश, बिटु, रमणजी, आशिष, छोटू, शशीबिन्द, कृष्णा, राखी, नेहा,उजाला, सिम्पल, डेजी, सिमरण, काजल, निभा, अभिलाषा, सुन्द्रम आदि मौजूद थे…यह सभी कार्यक्रम महर्षि के NYV और बजरंग युवा क्लब लहुआर के अध्यक्ष के अध्यक्षता में किया गया। updated by gaurav gupta

loading...