गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – बुद्ध पूर्णिमा आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कालचक्र मैदान एवं चिल्ड्रन पार्क का मुआयना किया गया कालचक्र मैदान में श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाए जा रहे शिविर को देखकर उसके रूफ के कपड़े को बदलने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को सीधे धूप से बचाया जा सके। उन्होंने मंच एवं किचन का भी मुआयना किया और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, बोधगया को निर्देश दिया गया कि पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था की जाए एवं पंडाल निर्माता को अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया और उन्होंने पेयजल,शौचालय एवं आवासन स्थल से संबंधित सूचना श्रद्धालुओं को प्रदान करने हेतु मराठी भाषा में साइनेज लगाने का निर्देश दिया ताकि पता चल सके कि शौचालय की व्यवस्था कहां और कितनी संख्या में है इस अवसर पर उप निदेशक, जन संपर्क पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...