बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया केचाकन्द थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति सह पुलिस-पब्लिक सहयोग समिति की बैठक हुई इस बैठक में डीएसपी लाॅ एन्ड ऑडर्र संजीत कुमार प्रभात ने कहा कि मुहर्रम पर्व पर असमाजिक और शरारती तत्व पर विशेष नजर रखते हुए पर्व की गरिमा के अनुरूप सभी को अपने कर्तव्य निभाने की अपील की है डीएसपी ने तमाम लोगों से संम्प्रदायिक भावनाओं से इतर हटकर मिलजुल कर त्योहार मनाने की आजादी है पर्व के मद्देनजर तमाम संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगानेय, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था किए जाने की बात करते हुए कहा कि मुहर्रम के मौके पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध,तमाम गांव के अखाड़े को अनुज्ञप्ति निश्चित रूप से लेने की हिदायत बैठक में शामिल लोगों से की है इस बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ सत्येन्द्र प्रसाद ने की और जबकि संचालन थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की इस बैठक में उप-विधि-व्यवस्था रामजी प्रसाद सिंह,लक्ष्मी नारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सोलंकी, सुरेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र सिंह, मो. अनवर, मुखिया राशिद कादरी, मो.महताब, मो. वसीम अंसारी, सहित काफी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे। updated by gaurav gupta

loading...