जानकीनगर(पूणियां) – भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन धागों का ये बंधन कोई साधारण बंधन नहीं बल्कि रक्षा वादों का बंधन होता है, इतिहास गवाह है कि रानी कर्णावती ने राखी भेजकर मुगल सम्राट हुमायूं को अपना भाई बनाया था तथा रक्षा का वचन लिया थाl बंधन के डोर से बंध कर हिमायू ने कर्णावती की रक्षा की थी। रक्षाबंधन का इतिहास कितना पुराना है यह तो पता नहीं लेकिन यह सच है कि भाई बहन के आपसी रिश्ते का यह सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है ।

जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक, लादूगर, सोनापुर, चांदपुर भंगहा, अभयराम चकला, चकमाका, रामनगर फरसाही, मिर्चाईबारी, रुपौली दक्षिण सहित आदि पंचायतों में भाई – बहन का महापर्व रक्षा बंधन बहुत ही पारंपरिक तारिका से सभी भाई बहनों के द्वारा मनाया गयाl

वहीं बहन पिंकी बताती है कि रिश्ते तो कई होते हैं दुनिया में लेकिन एक रिश्ता बहुत ही खास होता है ये रिश्ता भाई और बहन का है। भाई और बहन चाहे कितनी ही दूर क्यों न हों। उनके बीच का प्यार कभी कम नहीं होता। माँ के बाद बहन ही होती है जो एक भाई के लिए हमेशा दुआ मांगती रहती है और उसका ख्याल रखती है। बहन छोटी हो या बड़ी, वो हमेशा भाई का ख्याल रखती है और अपने भाई से बहुत प्यार करती है। वैसे तो भाई-बहन का प्यार सदा बरक़रार रहता है,लेकिन रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जो इस प्यार को कई गुना बढ़ा देता हैl रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का त्योहार होता है इस त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर स्नेह भरी रेशम की डोर बांधती हैंl साथ ही भाई का दीर्घायु होने की कामना करती हैंl बदले में भाई अपनी बहन की उम्रभर रक्षा करने का वादा करते हैl

इसी करी में लालमोहन आनंद की बहन पिंकी ने भाई को राखी बाॅधकर, भाई के लिए लंबी उम्र की कामना की वहीं भाई लालमोहन ने भी अपनी बहन की सुरक्षा करने का वादा किया।वहीं बहन वर्षा ने भाई विकाश, मनीष, श्रवण कुमार को राखी बाँधकर भाई के लिए लम्बी उम्र की कामना की।इसी तरह बहन वर्षा, डिम्पल, निक्की, लाली, सिम्पी आदि बहनों ने अपने – अपने भाई को रक्षाबंधन बाँधकर लम्बी उम्र की कामना की और सभी भाई ने भी अपने बहन की रक्षा करने वचन दिया l

हमारे गाँव रामपुर तिलक में रक्षाबंधन प्रति बहनों का इस त्योहार को लेकर इंतजार रहती हैl और रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर बहन ने अपने भाई की दीर्घायु की कामना करते हुए अपने रक्षा का वचन लेती है बहन पिंकी कहती है कि रक्षाबंधन का सभी बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि साल का यह एक ऐसा दिन है जिस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र में बांधकर अपने रक्षा का वचन लेती है। वर्षा बताती है कि धागों का यह त्योहार साल में एक बार आती है और बहनों को अपने भाई की दीर्घायु होने की कामना करने का मौका मिलती है। वर्षा बताई कि भाई बहन के इस त्योहार के सामने दुनिया का हर त्योहार फीका हैl निक्की कहती है कि रक्षाबंधन का हमें तो बेसब्री से इंतजार रहती है जब तक मैं अपने भाई को राखी नहीं बांध लेती,खाना तक नहीं खातीl भाई बहन का यह त्यौहार सबसे बड़ा त्यौहार है और इससे भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है।डिम्पल कहती है कि धागों के इस त्यौहार में उपहार की भी प्राथमिकता है।

महाकांत झा पंडित जी बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार रक्षा बंधन के दिन थाली सजाकर भाई की आरती उतारनी चाहिए। भाई-बहन के प्रेम का ये त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन एक और जहां बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं वहीं भाई भी उनकी रक्षा करने का वचन देता है।updated by gaurav gupta

loading...