बिहार – गया में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मगध विश्वविद्यालय,बोधगया राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो- डी•पी तिवारी रहें हैं इस समारोह में छात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सब का दिल जीत लिया जब छात्र विजय दिवस के मौके पर अपनी भाषण प्रस्तुत कर रहे थे तो हाॅल में बैठे सभी लोगो के रोमते खड़े हो गए देश प्रेम की भावना को देख अतिथियों ने जम कर तारीफ की,वही कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक इस विश्वविद्यालय के साथ साथ बिहार के शान है स्वयंसेवको द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने आज देश भावना को और जगा दिया और स्वयंसेवकों ने जितनी भी प्रस्तुति दी वो काविले तारीफ है देश के हरेक व्यक्तियों को अपने देश के प्रति प्रेम दिखाना चाहिए और दुसरी ओर कुलसचिव ग्रूप कैप्टन जगत सिंह राणा ने कहा कि आज के कार्यक्रम को देख हमें कारगिल युद्ध याद आ गया,देश भक्ति गाने और नृत्य देख शान से शीना चौड़ा हमे गर्व है अपने स्वयंसेवको पर जिनके अन्दर इतनी देश प्रेम की भावना है ऐसे ही युवा देश के प्रति अपनी जान तक देने को तैयार रहते है समन्वयक डाॅ ब्रजेश राय ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय के तमाम युवाओ को राष्ट्र के प्रति जागरूक करूंगा और देश की रक्षा करने के लिए तैयार करूगा एवं इस कार्यक्रम में गयाकाॅलेज,जगजीवन काॅलेज,गौतम बुद्ध महिला काॅलेज,अनुग्रह काॅलेज,मिर्जा गालिब काॅलेज एवं पीजी युनिट शामिल थे और इस कार्यक्रम में एकल नृत्य प्रथम रिया कुमारी,ग्रूप नृत्य में प्रथम गया काॅलेज,भाषण में प्रथम सृष्टि एवं शो डान्स में राखी ने प्राप्त किया।इस मौके कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅविरेन्द्रकुमार,पवन,विश्वेस,शिवांग,विशाल,शैलेंद्र,प्रफुल्ल,रौशन,विक्की,आरती आदि स्वयंसेवक मौजूद थे। धीरज गुप्ता, रमेश कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta