बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिला के नागरिकों से बिजली आपूर्ति की समस्या के प्राप्त जानकारी और दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से बिजली की समस्या को प्रदेश प्रवक्ता चंदन यादव ने दिनांक 21/07/2019 को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गया जिले खास कर गया शहर के बिजली व्यवस्था के समस्या से अवगत करवाया गया था एवं मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह किया था की आवश्यक निर्देश बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में दिया जाए,जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनभवना के अनुरूप गम्भिरता से इस बात को लेते हुए 22/07/2019 को ऊर्जा विभाग को निर्देशत किया,जिसमे आज 24/07/2019 को गया जिला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह के द्वारा भी आवस्यक निर्देश बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए दिया गया हैं जदयू प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार यादव ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री और गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह का आभार व्यक्त किया हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्परता से इस मामले को लिया है जिससे गया के नागरिकों को यथाशीघ्र बिजली आपूर्ति की समस्या से अब निजात मिल पायेगा,बिहार की सरकार जनता की हैं और जनता की सेवा ही सरकार की प्रथिमिकता हैं एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार के संकल्प के अनुरूप बिहार में हर घर बिजली समय से पहले पहुँचा दिया गया हैं किसानों को भी उचित दर पर सिंचाई की व्यवस्था के लिए बिजली दिया जा रहा हैं और मुख्यमंत्री जी के सपनों के बिहार बनाने की दिशा में देश में सर्वाधिक चर्चित योजना “सात निश्चय” में भी हर घर बिजली की योजना के अनुरूप काम माननीय मुख्यमंत्री जी के निगरानी में हुआ हैं और मुख्यमंत्री स्वयं सारी बिन्दुओं पर नजर रखते हैं और दिन रात काम करते हैं ताकि बिहार के विकास का रफ्तार बना रहें और ऐसे स्थिति में बाधित बिजली आपूर्ति किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं जिस स्तर के अधिकारियों के लापरवाही से शहरवासियों को समस्या का सामना करना पड़ा उन्हे सरकार कभी माफ़ नहीं करेगी एवं अगर बिजली की समस्या की शिकायते इसी प्रकार प्राप्त होती रही तो पुनः हम माननीय मुख्यमंत्री जी से व्यक्तिगत रूप से मिल कर सारी समस्याओं को रखने का काम करेंगे और हर हाल में गया जिले को सरकार के संकल्प के अनुरूप बिजली उपलब्ध करवाया जाएगा यह बाते जदयू बिहार के प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार यादव ने कही। updated by gaurav gupta