बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने एन एच 83 पटना डोभी फॉर लर्निंग परियोजना एवं एनएच 110 एवं एनएच 139 पर नए बाईपास का परिवहन मंत्री- राज्य मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से की मांग जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने किया है जहानाबाद जिला बिहार राज का पिछड़ा क्षेत्र है और विकास से वंचित है यहाँ मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है इसे लेकर मैं यहां एनएच 83 पटना डोभी फोर लर्निंग परियोजना के बारे में भारत सरकार के परिवहन मंत्री से मांग की है उन्होंने कहा कि यह सड़क उत्तर एवं दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन है इससे खासकर बौद्ध इस्ट पर्यटक भी बोधगया आते जाते हैं यह सड़क परियोजना 2010 से लंबित है यहां कई कंपनी वाले दिवालिया हो गए थे जिससे काम नहीं हो पाया थी और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर भारी ट्रैफिक हैजिसको संभालने के लिए इसका अपग्रेडेशन,चौड़ीकरण कर इसे फोरलेन बनाना अति आवश्यक है उन्होंने कहा की परिवहन मंत्री भारत सरकार से आग्रह किया है कि इस कार्य में आ रहे सभी बाधा को सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय दूर करे ताकि बिहार की जनता के साथ देश-विदेश के पर्यटक को आवागमन सुविधा मिल सके तथा लोगों को जहानाबाद होते हुए आने जाने में सुविधाओं हो सके और मेरे संसदीय क्षेत्र जहानाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 और एनएच 139 के अपग्रेडेशन और चौड़ीकरण की अति आवश्यक है जिससे जल्द से जल्द परिवहन मंत्री- राज्य मंत्री भारत सरकार पूरा करने में जहानाबाद की जनता का सहयोग करें। updated by gaurav gupta