गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया परिसर में हज यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे पंडाल, शौचालय,स्नानागार,वजूखाना का मुआयना किया एवं गौरतलब है कि 4 जुलाई से हज यात्रियों की रवानगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया से शुरू हो जाएगी और यह सिलसिला 14 जुलाई 2019 तक चलेगा और इस दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने से पहले 4 -5 घंटे तक हज यात्री एवं उनके परिजन हवाई अड्डा परिसर में हवाई जहाज आने तक प्रतीक्षारत रहते हैं उनके भोजन, आवासन,शौच,वजू एवं नमाज की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं हज कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में की जाती है ताकि हज यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके और
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम को देखते हुए संवेदक को पंडाल में पर्याप्त संख्या में कूलर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया एवं शौचालय एवं स्नानागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाथ धोने वाले स्थान पर लगे बेसिन के सामने आईना लगाने का भी निर्देश दिया एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम लगाने का निर्देश दिया गया,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया को निर्देश दिया गया कि पार्किंग स्थल के घासों की सफाई कराकर उसे समतल करा दें तथा शौचालय के गेट को अपने पर्यवेक्षण में ठीक से लगवाएं की जांच कराएं और उन्होंने शौचालय में लगे टूटे हुए टाइल्स ओं को बदलने का निर्देश संवेदक को दिया और इस मौके पर उपस्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी,हज समिति,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला नजारत उप समाहर्ता,हज कमेटी के सदस्य,राजकर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...