पूर्णिया – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि किसी भी आवेदिका को जाति प्रमाण पत्र और क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र के लिए दौरा या नहीं जाना चाहिए और प्रमाण पत्र जांच कर तुरंत ही उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि कोई भी आवेदिका किसी भी प्रकार से परेशान नहीं हो। शशि शेखर कुमार ने कहा कि आए दिन देखा जाता है कि अंचल पदाधिकारी के द्वारा यह कहकर आवेदिका को परेशान करने का कार्य करते हैं कि आपका क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र यहां से नहीं बनेगा बल्कि आपके ससुराल से बनेगा और फिर जिस अंचल में ससुराल होता है वहां के अंचल पदाधिकारी कहते हैं कि आपका क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र आपके मायके स्थित अंचल से निर्गत होगा और इसी ऊहापोह की स्थिति में आवेदिका लगातार भटकते रहती है अपने प्रमाण पत्र के लिए लेकिन वहीं राज्य सरकार का आदेश है कि जाति प्रमाण पत्र और क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र आवेदिका के पिता के यहां से ही बनेगा और वही मान्य होगा। तो ऐसी स्थिति में शशि शेखर कुमार ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए नियमों को सभी प्रखंडों एवं अंचलों में सख्ती से लागू किया जाए और आवेदिका को परेशान नहीं किया जाय बल्कि सही से जाॅचकर बिना देरी किए संबंधित आवेदिका को ससमय प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाय। updated by gaurav gupta

loading...