पूर्णिया(रुपौली) – रूपौली प्रखंड के ग्वालपाड़ा गांव में बीती रात्रि को तड़के आंधी तूफान के बीच हुई बारिश के साथ गिरे ओले तेज बारिश और आंधी से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है बेहरम मौसम ने एक बार फिर किसानों को रोने पर विवश कर दिया। तेज हवा बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।इस तेज हवा के कारण कई घरों के किसानों को रहने के लिए आशियाना ही नहीं रहा, इस घटना के जानकारी देते हुए स्थानीय विकाश कुमार ने बताया इस क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ एकड़ फसल को तबाह हो गया। इस घटना को देखते हुए इस क्षेत्र में आपदा विभाग से कोई अधिकारी या फिर रुपौली प्रखंड के कोई अधिकारी किसानों का हाल चाल पूछने तक नहीं गए क्षेत्र के किसानों गरीबों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से किसान विनोद सिंह, जनार्दन सिंह, गजेंद्र सिंह, महेश्वर राम, विष्णुदेव यादव, गिरधारी राम, आदि किसान सरकार से गुहार लगा रहे हैं। updated by gaurav gupta