बनमनखी(पूर्णिया) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत आर्थिक रूप से लाचार गरीब ,बेवस, उपेक्षित परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में प्रारंभ किए गए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शत-प्रतिशत सफलता को सुनिश्चित करने एवं इस योजना को धरातल में लाने में भाजपा कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भुमिका अदा कर रहे है। इसकी एक झलक आज नगर पंचायत बनमनखी के सबसे पिछड़े एवं महादलित बार्ड1 के प्रहलाद नगर मे देखने को मिली ।जिसमे भाजपा के पार्टी के जिला नेता सह रोगी कल्याण समिति सदस्य रंजीत गुप्ता एवं भाजपा नेता एवं वार्ड पार्षद नितेश जयसवाल के अगुवाई में स्थानीय अनुमंडल अस्पताल के सहयोग से एक व्यापक जनसंपर्क अभियान वार्ड नंबर 1 एवं दो मे चलाया जा रहा है । भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक परिवार के घरों में जाकर माननीय प्रधान मंत्री द्वारा निर्गत पत्रो का वितरण कर योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए अविलंब गोल्डन कार्ड बनवाकर इस योजना से जुडने का आग्रह सभी लाभुक परिवारो से कर रहे है ।लाभुको की सुविधा के लिऐ एक विशेष कैम्प प्रहलाद मंदिर मे लगाया गया है । सप्ताह भर से चलाऐ जारहे इस कैम्प मे सैकड़ो की संख्या मे लाभुकगण प्रतिदिन पहुच कर इस योजना मे शामिल होने हेतू राशन कार्ड की प्रतिलिपि एवं फोटो जमा कर कार्ड बनवा रहे है । जबकि स्थानीय अनुमंडल अस्पताल मे भी एक विशेष काउण्टर पर गोल्डेन कार्ड निशुल्कः बनाया जा रहा है ।इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर आमजन मोदी जी को दुआऐ दे रहे है । मोदी केयर नाम से प्रचलित इस बीमा योजना मे प्रति परिवार 5 लाख की राशि तक की बीमा होती है ।जिसमे सरकारी अस्पतालों के अलावा इस योजना से जुड़े कई नामचीन प्राईवेट अस्पतालो मे भी इस कार्ड पर निशुल्कः ईलाज करवाया जा सकता है । अभियान की सफलता मे शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता रणजीत गुप्ता, वार्ड पार्षद नीतेश जायसवाल, अनिल साह, नथ्थन गुप्ता , उपेन्द्र राम आदि प्रमुख है । updated by gaurav gupta

loading...