सोनपुर /मुजफ्फरपुर। सावन के फुहार में भोले बाबा का दर्शन के क्या कहने। सावन के सुहानी मौसम में बाबा पर जल चढ़ाने से बाबा की विशेष अनुकम्पा प्राप्त होती है।

सोमवार को लगभग 10 लाख से ज्यादा काँवरिया ने सोनपुर के पहलेजा घाट से जल उठा कर 75 किलोमीटर सफर तय करके मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ पर जल चढ़ाने निकल पड़े।

माना जाता है की देवघर की तरह हर सोमवारी को जल चढ़ाने का सिलसिला जारी रहता है। बाबा गरीबनाथ के प्रति लोगों की आस्था पहले से काफी ज्यादा हुआ है। दिनोंदिन कांवडियो में वृध्दि देखने को मिल रही है। बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए मुजफ्फरपुर आना होगा। मुजफ्फरपुर रेलवे व सड़क परिवहन से जुड़ी हुई है। नजदीकी हवाई अड्डा पटना है। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए राकेश रंजन की रिपोर्ट ।

loading...