मधेपुरा(संवावदाता संजीव कुमार) – 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 के अवसर पर झल्लू बाबू सभागार डीआरडीए मधेपुरा में

जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों से स्वयं मतदान में भाग लेने एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया। इसके पश्चात स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। यह रथ सभी 170 पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमण करेगी एवं लोगों को मतदान निर्वाचक नामावली में नाम कैसे जोड़े-हटाए जाए एवं अन्य मतदान से संबंधित जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगा।

उक्त अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी, विकास आयुक्त मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शिवकुमार शैव, जिला परिवहन पदाधिकारी अब्दुल रज्जाक, शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।updated by gaurav gupta

loading...