देवघर झारखंड – देवघर बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्तिथ ज्ञान निकेतन विद्यालय में सनातन फाउंडेशन के द्वारा

छोटे छोटे बच्चों के बीच स्वेटर, कपड़े, काॅफी, किताब, चाॅकलेट इत आदि का वितरण किया गया। सनानत फाउंडेशन के संस्थापक विजय प्रताप सनातन ने कहा कि ज्ञान निकेतन स्कूल जो कि बिहार राज्य में है उस स्कूल के संस्थापक अविनाश प्रताप सिंह के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक पर पोस्ट डालकर बच्चों के लिए मदद की गुहार लगाई थी। तब सनानत फाउंडेशन के द्वारा अविनाश जी संपर्क स्थापित कर के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों कि संख्या कि जानकारी लेकर बिहार के जमुई के खैरा मुख्यालय ज्ञान निकेतन स्कूल के बच्चों के लिए स्वेटर, टोपी, कपड़े, किताब, काॅफी, पेंसिल छोटे छोटे बच्चों के बीच वितरण किया गया। मौके पर मौजूद सनानत फाउंडेशन कि सचिव सुप्रीति सिंह, आशा सिंह, अभिजीत सिंह, अजय कुमार झा, रोहित कुमार, गौरभ राय हिटलर, ज्ञान निकेतन विद्यालय के संस्थापक अविनाश सिंह आदि मौजूद थे। देवघर झारखंड से कैमरा मेन अविनास वर्मा के साथ अजित संतोषी की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...