मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – “दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान” द्वारा दिनांक 15 से 23 दिसम्बर 2018, दोपहर 12:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक। मवेशी अस्पताल, गोल बाजार, मुरलीगंज, मधेपुरा में विलक्षण व अभूतपूर्व नौ दिवसीय “श्रीमद् भागवत कथा” ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, दिनांक 12/11/2018 संध्या 4 बज से कथा पंडाल में स्वामी श्री यादवेंद्रानंद जी के अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें सम्पूर्ण कार्यक्रम के हर गतिविधियों व विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एक दिन पहले यानि 14 दिसम्बर सुबह 10:00 बजे से विशाल शोभायात्रा के द्वारा किया जाएगा। जिसमें लगभग 10 सुसज्जित चार पहिया वाहनों में सुमधुर एवं कर्णप्रिय भजन बजाये जायेंगें साथ ही साथ लगभग 100 धर्मध्वजा यक्त बाईक में युवा परिवार सेवा समिति के सदस्य शोभायात्रा के साथ चलेंगे। यह शोभायात्रा कथा स्थल से निमकीया चौक, दुर्गा स्थान चौक, दिघी तिनकोनिया, मिरचाई बाड़ी चौक, हरेरामपुर चौक, चकमका,रामपुर, टिकुलिया से कुमारखंड, रहटा,मीरगंज, मुरलीगंज, अग्रसेन भवन होते हुए मुख्य द्वार से पुनः कथा स्थल पहुंचेगी।
कथा के लिए चल रही सभी तैयारियां अंतिम चरण में है।

भागवतभास्कर कथा व्यास साध्वी सुश्री कालिन्दी भारती जी का पूरी टीम के साथ मुरलीगंज के पावन धरती पर पदार्पण हो चुकी है। शहर के सैकड़ों गण्यमान्य लोगों ने कथा व्यास एवं पूरी टीम का फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया। एवं जयकारे लगाये।

पंडाल के निरिक्षण में मुरलीगंज थानाप्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,
आज के इस बैठक में स्वदेश यादव,जिलाध्यक्ष(भाजपा), रुपेश कुमार गुलटेन, जिलाध्यक्ष (जदयू), दिनेश मिश्रा,वार्ड पार्षद, शेखर कुमार, प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव, डा. डी एन चौरसिया एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। updated by gaurav gupta

loading...