मऊरानीपुर (झाँसी) – विधुत विभाग की मनमर्जी से नगरवासी परेशान मुहल्ला गाँधीगंज में हाईटेंशन तार रखा है ,लोहे की टीन पर, विधुत विभाग बना हुआ उदासीनहाईटेंशन तार को टीन से हटाने के लिये कई बार विधुत अफसरों का कराया जा चुका ध्यान आकृष्टहाईटेंशन तार न हटने से मुहल्ला गाँधीगंज के लोगों में आक्रोशवही विधुत बिलों में भी देखी जा रही काफी खामियाँ नगर मऊरानीपुर में विधुत विभाग की लापरवाही इतनी चरम सीमा पर देखी जा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। विधुत विभाग का विभाग पर कोई भी निगरानी नही है नगर का स्थानीय विधुत प्रशासन तो अपनी मौज मस्ती काटने में बना हुआ है। इसको नगर में विधुत की व्यवस्था से कोई भी मतलब नही है कि विधुत विभाग से नगर वासियों को कोई परेशानी का सामना तो नही करना पड रहा है जब योगी आदित्य नाथ का कहना है कि लोगों को विधुत से किसी भी प्रकार कोई भी परेशानी का सामना नही करना पडेगा। लेकिन इस प्रकार की स्थिति पर नगर मऊरानीपुर का स्थानीय प्रशासन कोई भी ध्यान आकृष्ट ही नही करना चाहता है। वह तो अपनी मौज में बना हुआ है। इतना ही नही नगर में बिजली का कोई भी समय आने जाने का निश्चित ही नही दिख रहा है। और विधुत विभाग विधुत बिलों में भी काफी खामियाँ भेज रहा है। जिसमें हजारों एवं लाखों के बिल लोगों के नगर एवं काशीराम आवास कॉलोनी के लोगों को थमायें जा रहे है। जिनके न ही मीटर देखे जा रहे है न ही कुछ अपनी मनमर्जी के बिल बनाकर लोगों को थमाये जा रहे है। मन चाही रीडिंग भरकर लोगों को थमाये जा रहे है। जो बिल निकालने के लिये विधुत विभाग द्वारा लगाये गये लोग है। वह भी अपनी जोरदार जेब गर्म करते हुये देखे जा रहे है। इतना ही नही विधुत विभाग के जो अफसर विधुत चैकिंग कर रहे है। उनके साथ उनका स्टाफ भी साहब की मोटी जेब गर्म करवा रहा है। वही साहब विधुत चैकिंग करते है तो उनका स्टाफ सैटिंग करना प्ररम्भ कर देता है। इसी मे ंएसडीओ एवं जेई विधुत विभाग के लिप्त बने हुये है। इन दोनों अधिकारियों की मनमर्जी युक्त नगर मऊरानीपुर में बिजली की मनमानी की जा रही है। वही विधुत के दुर्घटनाओं के स्थानों पर विधुत विभाग कतई ध्यान नही दे रहा है, ऐसे स्थानों पर बडे हादसों का बेसब्री से इंतजार करता है कि बहुत बडा हादसा हो जाये फिर उस पर विचार विमर्श किया जाये। इसी प्रकार का एक मामला मुहल्ला गाँधीगंज में कई महीनों से देखा जा रहा है। जिसके लिये विधुत विभाग का स्थानीय प्रशासन को काफी बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन विधुत विभाग के अफसर अचेत अवस्था में पडे हुये है। विवरण में मुहल्ला गाँधीगंज में 11000 की हाईटेंशन लाईन लोहे के टीन पर रखी हुयी है। जिसकी काफी बार विधुत विभाग से शिकायत की जा चुकी है लेकिन विधुत विभाग कही बडे हादसे का इंतजार में बना हुआ है। इसी प्रकार की स्थिति से नगर के मुहल्ला गाँधीगंज के लोगों में काफी आक्रोश छाया हुआ है। इसी प्रकार के नगर में काफी विधुत विभाग के कार्य है जिस पर विधुत विभाग अपना कतई ध्यान आकृष्ट नही कर रहा है। इसी के चलते लोगों का विधुत विभाग पर काफी आक्रोश बना हुआ है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...