पूर्णियां – राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय पत्रकार संघ के तत्वाधान में पत्रकारिता में शिष्टता परिचर्चा स्थानिये माँ भवानी विवाह भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद चौधरी ने किया।
इस मौके पर एक स्वर में पत्रकारों ने अपने कमियों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिवेश में उसे दूर करते हुए पत्रकारिता के प्रासंगिता को साबित करने का संकल्प लिया। इस मौके पत्रकार नंद किशोर नंदू ने आपसी मतभेद भूलाकर आपसी एकजुटता अपनाते हुए पत्रकारिता के स्तर को बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर युवा पत्रकार दिलीप राज, मनोज मिश्रा, शफी आलम, मो तहसीन, मलय झा, प्रवीण गोविंद ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्ता जाहिर की और पत्रकारिता के मर्यादा और गरिमा को बनाये रखने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर प्रमंडलीय पत्रकार संघ के सचिव दीपक कुमार दीपू, मनोहर कुमार एवं राजेन्द्र पाठक ने प्रेस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और पत्रकारों को कार्यबोध से अवगत कराया। साथ ही इनलोगो ने कहा कि वर्तमान समय मे पत्रकारों की संख्या बढ़ी है। ऐसे माहौल में अशिष्टता का आलम भी देखने को मिला है। उन्होंने इसके लिए एक कार्यशाला आयोजन पर भी बल दिया। इस मौके पर प्रमंडलीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद चौधरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पत्रकारों पर अत्याचार और जुल्म को न हमने कभी बर्दास्त किया न करूँगा। पत्रकार एकजुटता के लिए सतत प्रत्यनशील रहूंगा। क्योंकि पत्रकार की एकजुटता ही हमारा मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार विकास वर्मा ने भी अपनी बात रखी। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार की जवाबदेही काफी संवेदनशील होती है। ऐसे में पत्रकारों के बीच मतभेद संभव है मगर यह मनभेद में न बदले, इसका ख्याल हमे रखना होगा। इस मौके पर पत्रकार मोहित पंडित, अशोक कुमार,प्रवीण भदौरिया, हसन अनवर, प्रफुल ओंकार, राजेश झा, शरद साह, राजेश झा, अभय सिन्हा, रवि प्रकाश, विजय कुमार सिंह, श्रवण कुमार, प्रवीण झा, नागेश्वर कर्ण, सनोज कुमार, सुबोध कुमार, मो मारूफ, जलज कुमार, संतोष कुमार, अमित सिंह, नियाज अहमद कासमी, मो हारून, राजन कुमार, मुकेश कुमार, के के गौरव, मनोज चौधरी,रोहित साहनी, मो सहनयाज, हुसैन इमाम,तहजीब, मनोज शर्मा, विक्रम सिंह, कमल मंडल आदि उपस्थित थे। updated by gaurav gupta