मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर में टै्रक्टरों का आतंक जोरमजोर स्थिति में देखा जा रहा है। इनका आतंक तब जोरदार स्थिति में देखा जाता है। जब इसमें लोहे के सरिये लदे हुये ओवरलोड तरीके में देखे जाते है। जो नगर के बीच बस्ती से गुजरते है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इसके बाद भी ये सरियें लोगों को घातक बना देते है। जिनका डर काफी बना रहता है। इसी के साथ नगर के व्यक्तियों को भी ट्रैक्टर में ओवर लोड लदे सरियों का शिकार होना पडता है । जिसके बाद भी खाकी वर्दी द्वारा कोई भी इस प्रकार की समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। इस प्रकार की समस्या के चलते नगर में काफी लोग चपेट में आ गये है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर अपनी जाग्रती नही दिखा रहा है। नगर वासियों को लगता है कि स्थानीय प्रशासन कोई अप्रिय घटना का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कि कोई बडी घटना घटित हो तब इस प्रकार की समस्या पर अपनी रुचि दिखायी जाये कारण कि अभी तक जो घटनायें ओवरलोड सरियों से हुयी उसमें कोई भी जानलेवा घटना नही हुयी है। हो सकता स्थानीय प्रशासन इस पर जानलेवा जैसी घटना का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस प्रकार की समस्या पर सख्त कदम क्यों नही उठाया जा रहा है। नगर में ओवर लोड वाहनों का शीघ्र से शीघ्र हो नगर के मध्य आवागमन बन्द। इस प्रकार की समस्या के लिये नगर वासियों ने उच्चाधिकारियों का कराया ध्यान आकृष्ट। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta