मऊरानीपुर (झाँसी) तहसील सभागार में नवनिर्वाचित सब डिवीजन बार एशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रुप में जुडीशियल मजिस्ट्रेट विजय वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता संघ चेयरमैन के. वी. एल. माहेश्वरी ने की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार नगाइच को पद एवं गोपनीयता की शपथ निर्वतमान अध्यक्ष
हरनारायण श्रीवास के द्वारा दिलायी गयी। इसी के चलते नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलवायी। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि
मुल्जियमों के सामाजिक दायरे में चाल चलन पर ध्यान दिया जाये और उनके चाल चलन बनाये रखने पर बल देते हुये कहा कि कानून दण्ड के अलावा सामाजिक लय में लाने के लिये अपेक्षा है। साथ ही इस मौके पर अधिवक्ताओं में वक्ताओं ने अपने- अपने वक्तव्य रखे, और मऊरानीपुर बार एशोसिएशन में जो दो गुट चल रहे उन गुटों के एकत्र होने की बात कही। इस मौके पर अधिवक्ताओं में राजेन्द्र गुप्ता, सूरज नारायण खरे, रघुवीर सिंह परिहार, शिवश्ांकर सिंह मिश्रा, छत्रपाल सिंह , रविन्द्र कौशिक, सुधीर अवस्थी, जालिम श्रीवास, प्रदीप पटैरिया, मुस्तफा खाँ रानीपुर, लालाराम अहिरवार, इस्माईल खाँ, ओ.पी. नायक, निर्वतमान महासचिव हनुमंत पटेल, वर्तमान महासचिव विजय कुमार खरे, देवेन्द्र दुबे, महरुप सिंह यादव, बैजनाथ तिवारी, गजेन्द्र सिंह, रामकुमार पाठक, गजेन्द्र यादव, विनोद सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकार , नगर के गणमान्य लोग, पार्षदगण आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ए.डी.जे.सी. हरिश्चन्द्र सोनी ने व अन्त में आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार नगाइच ने व्यक्त किया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।