बनमनखी(पूर्णिया) – दशहरा पूजा को लेकर बनमनखी थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई, बैटक में बीडीओ कुणाल किशोर, पुलिस निरीक्षक अनमोल कुमार, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, बैटक में
जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता ने भाग लिया |इस मोके पे एसडीपीओ विभाष कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा पूजा में डीजे पूर्णरूपेण से पतिबंधित रहेगा,भक्ति जागरण का लाइसेंस लेकर नर्तकी नचाने वाले मेला संचालक जाएगे जेल, प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट चाट देना मेला कमिटी को अनिवार्य है, अश्लील गाना बजाने पर कानूनी कार्यवाही होगी, सभी मंदिरों में CCTv कैमरे लगाने का आदेश दिया गया, मैले में मनचलों पर पैनी नजर रहेगी CCTv कैमरा के आधार पर चिन्हित कर कानून कार्यवाही की जाएगी, अफवाहों पे ध्यान ना दे परन्तु इसकी सूचना अविलंब पुलिस प्रशासन को दे, पूजा स्थानों पर पुलिस बल के साथ अतिरिक्त महिला पुलिस गश्ती लगातार करते रहेगें , एसडीपीओ ने कहा बनमनखी में पर्व – त्यौहार आपसी प्रेम व सहयोग तथा सौहार्द के साथ मनाने की परंपरा रही है गौरवशाली इतिहास को इस बार पुनः कायम रखे,इस में शामिल हुए आर के सिंह स्टेशन अधीक्षक,रमेश कुमार थानाध्यक्ष आरपीएफ,मोहन प्रसाद थानाध्यक्ष जीआरपी, इंस्पेक्टर भारतवाज कुमार, राम गुप्ता पार्षद,अजय सिंह पार्षद, मो0 तजमूल हटिया प्रबंधक, गुड्डू सिंह, जदयू नेता आफताब आलम,गुड्डू चौधरी, नटवर झा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे | रिपोर्ट – गौरव गुप्ता,बिहार डेस्क अनुभवी न्यूज